---विज्ञापन---

Chhattisgarh: पावर कंपनी की नई पहल, हिंदी भाषा में मिल रहा बिजली बिल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं को अब हिंदी भाषा में बिजली के बिल मिल रहे हैं। कोरबा जिले में बिजली उपभोक्ताओं इस बात से खुश हैं। स्पॉट बिलिंग के बिल हिन्दी में मिलने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। पावर कंपनी की यह नई पहल से लोगों के लिए बिल को […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 11, 2023 10:09
Share :
electricity bill

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं को अब हिंदी भाषा में बिजली के बिल मिल रहे हैं। कोरबा जिले में बिजली उपभोक्ताओं इस बात से खुश हैं। स्पॉट बिलिंग के बिल हिन्दी में मिलने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। पावर कंपनी की यह नई पहल से लोगों के लिए बिल को समझना आसान हो गया है। इसके लिए स्पॉट बिलिंग के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी ने बिजली बिल में नई सुविधा की शुरुआत की है। स्पॉट बिलिंग के माध्यम से जारी होने वाले बिजली बिल अब हिन्दी में दिए जा रहे हैं। इस महीने से उपभोक्ताओं को हिंदी में बिल मिलने लगे हैं। इसके साथ ही अब स्पॉट बिलिंग के माध्यम से उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले बिजली बिल को हिन्दी में जारी करने की नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब तक स्पॉट बिलिंग से मिलने वाले बिजली बिल अभी तक अंग्रेजी में होते थे। इससे ग्रामीण इलाकों में बिल को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतें मिलती रही हैं। जिसे देखते हुए वितरण कंपनी ने हिन्दी में बिजली बिल देने का निर्णय लिया है। ताकि खासकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जारी बिल समझने में कोई दिक्कत न हो। जिन इलाकों में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ है। वहं भी ये सुविधा जल्द दी जाएगी।

---विज्ञापन---

हिन्दी भाषा में प्रिंट वाले बिजली बिल को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।अपने वृत्त अंतर्गत मीटर रीडर द्वारा हिन्दी भाषा में ही बिल छापकर उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाए। इस कार्य में यदि ब्लूटूथ प्रिंटर में किसी प्रकार की समस्या आती है तो इसे बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 11, 2023 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें