Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: बॉलीवुड के कलाकारों को पसंद आई जशपुर की वादियां, फिल्म की शूटिंग शुरू

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है, फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश में अच्छा माहौल बने इसके लिए सरकार लगतार सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिसका असर अब दिखने भी लगा है। जिसका असर प्रदेश में दिखने भी लगा है, प्रदेश में पिछले कुछ समय में […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Dec 22, 2022 12:26
Share :
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है, फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रदेश में अच्छा माहौल बने इसके लिए सरकार लगतार सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिसका असर अब दिखने भी लगा है। जिसका असर प्रदेश में दिखने भी लगा है, प्रदेश में पिछले कुछ समय में कई फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो चुकी है, जबकि अब एक और फिल्म की शूटिंग होने जा रही है।

जशपुर में होगी फिल्म की शूटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की हिन्दी फिल्मों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की उदार नीति के बाद जशपुर में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग का काम शुरू हो गया है, जशपुर जिले के कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि जिले में पत्थलगांव, बगीचा और पंडरापाठ की खूबसूरत वादियों के कारण बॉलीवुड के इन कलाकारों ने यहां पर फिल्म शूटिंग करने के लिए अनुमति ली है।

बॉलीवुड कलाकार पहुंचे जशपुर

देश में लोकप्रिय बॉलीवुड सीरियल सीआईडी के कलाकार आदित्य श्रीवास्तव और उषा जाधव, आकांक्षा पिंगले डारेक्टर अविनाश दास एवं कनिका वर्मा और प्रोड्यूसर अनीस रंजन की टीम ने जशपुर के स्वामी आत्मानंन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इन बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों ने स्कूली बच्चों से रूबरू होकर उनका उत्साह वर्धन किया।

वहीं अपने बीच फिल्म के डारेक्टर और कलाकार से मिलकर स्कूल के बच्चें भी बहुत खुश हुए, बच्चों ने बताया कि अभी तक हम इन कलाकारों को सीआईडी सीरियल में ही देखते थे। आज आदित्य श्रीवास्तव और फिल्म के डायरेक्टर आमने सामने देखने का मौका मिला। सीआईडी की टीम ने बच्चों के साथ सैल्फी भी ली टीम ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य बना कर सभी बच्चें अच्छे से पढाई करें।

कलाकारों को पसंद आई जशपुर की खूबसूरत वादिया

हिन्दी फिल्म के प्रोड्यूसर अनीश रंजन डायरेक्टर कनिका वर्मा सी आई डी के आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले ने जशपुर के सी मार्ट का भी अवलोकन किया। इन कलाकारों को प्रकृति की गोद में बसा जशपुर बहुत ही सुन्दर लगा। इनका कहना था कि एक बार जशपुर जरुर आना चाहिए। इन कलाकारों ने जशपुर का काजू, ग्रीन टी, सुगंधित जवाफूल चावल , बांस की टोकरी एवं अन्य उत्पाद की खरीदारी भी की। बता दें कि जशपुर छत्तीसगढ़ का बेहद ही खूबसूरत जिला है, जहां की लोकेशन लोगों को पसंद भी आ रही है।

First published on: Dec 22, 2022 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें