Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की पहचान कवासी देवा के रूप में हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
Chhattisgarh | A Naxalite carrying a cash reward of Rs 1 lakh surrendered before police in Sukma district. The surrendered Naxalite was identified as Kawasi Dewa. As per the surrender and rehabilitation policy of the Chhattisgarh government, the necessary assistance will be… pic.twitter.com/THSol0hdKj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 25, 2023
और पढ़िए – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मिला 4 किलो का IED बम, सीआरपीएफ ने जंगल में इस तरह किया नाकाम
इसके पहले माड़ डिवीजन के नक्सली जाटलूर एलओएस सदस्य चैती पोड़ियाम निवासी ताकीलोड़ हाल मरामेटा थाना भैरमगढ़ ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया।