---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के ‘नरवा विकास’ को झारखण्ड की मनरेगा टीम ने सराहा, टीम ने भू-जल उपचार के कार्यों का भी किया अवलोकन

रायपुर: प्रदेश सरकार की नवाचारी पहल ‘नरवा विकास’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भू-जल उपचार संबंधी हो रहे कार्यों की सराहना झारखण्ड राज्य के अधिकारियों की टीम द्वारा अवलोकन करते हुए की गई है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वनांचल में भू-जल उपचार के […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 13, 2023 11:19
Share :
Chhattisgarh Narva Development, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: प्रदेश सरकार की नवाचारी पहल ‘नरवा विकास’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में भू-जल उपचार संबंधी हो रहे कार्यों की सराहना झारखण्ड राज्य के अधिकारियों की टीम द्वारा अवलोकन करते हुए की गई है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वनांचल में भू-जल उपचार के लिए कैम्पा के तहत काफी तादाद में नरवा विकास के कार्य किए जा रहे हैं।

इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीनिवास राव ने बताया कि झारखण्ड की मनरेगा टीम द्वारा विगत दिवस राज्य में प्रवास के दौरान जशपुर वन परिक्षेत्र के लोदाम बीट अंतर्गत 01 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बने नरवा जामझरिया नाला में क्षेत्र उपचार एवं मिट्टी बांध का निरीक्षण किया गया। मिट्टी बांध निर्माण के सभी तकनीकी पहलुओं से वनमण्डलाधिकारी जशपुर जितेन्द्र उपाध्याय द्वारा झारखण्ड की टीम को अवगत कराया गया। जिससे विशालकाय मिट्टी बांध का निर्माण किया गया है, अवलोकन के दौरान झारखण्ड से आए टीम द्वारा मिट्टी से बने बांध की विशालता, आकार एवं जल भराव को देख कर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य की प्रशंसा की गई। मिट्टी से बने इस बांध में लगभग 3 मीटर गहरी तथा 800 मीटर लम्बाई में जल भराव है।

---विज्ञापन---

बांध निर्माण से रोजगार हुआ उपलब्ध

निरीक्षण टीम ने स्थानीय कृषकों से भी बातचीत किया। कृषकों ने बताया कि बांध बनने से आस-पास के 4 ग्रामों के लगभग 100 किसानों को 4 से 5 महीने के लिए रोजगार उपलब्ध हुआ एवं ग्रामीणों को लगभग 20 एकड़ खेती हेतु द्विफसलीय खेती हेतु जल की उपलब्धता हुई है, जिससे ग्रामीण बहुत खुश हैं। वन प्रबंधन समिति द्वारा माह जुलाई में बांध में मछली बीज छोड़ा गया है, जिससे आय के अन्य स्त्रोत के रूप में उसका उपयोग किया जा सके। जामझरिया नाला का कुल कैचमेंट एरिया 760 हेक्टयर है।

यह भी पढ़ें-नवा रायपुर के कमर्शियल हब में 540 रुपए वर्गफीट में मिलेगी व्यवसायियों को जमीन: सीएम बघेल

---विज्ञापन---

सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य का किया निरीक्षण

जामझरिया नाला निरीक्षण के बाद निरीक्षण दल ने मनरेगा योजना अंतर्गत हुए सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। पौधों की सुरक्षा एवं बांस के ट्री गार्ड को देख कर खुशी व्यक्त की गई। मनरेगा योजना के अंतर्गत जशपुर परिक्षेत्र के बालाछापर नर्सरी में तैयार किए गए छायादार फल एवं फुलदार, औषधीय पौधों का अवलोकन किया गया तथा पौधों की गुणवत्ता एवं देख-भाल को देख कर निरीक्षण दल द्वारा सराहना की गई।
बता दें कि झारखण्ड राज्य के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जशपुर का दौरा विगत दिवस 11.09.2023 को किया गया।

इनमें झारखण्ड राज्य सरकार से आए सचिव ग्रामीण विकास विभाग चंद्रशेखर, मुख्य वन संरक्षक रिर्सच वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग सिदार्थ त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर वनमण्डल अंतर्गत मनरेगा एवं नरवा योजना अंतर्गत हुए कार्यों के अवलोकन हेतु आए थे। राज्य में प्रवेश करते ही उनका स्वागत कलेक्टर जशपुर रवि मित्तल, मुख्य कार्यापालन अधिकरी जिला पंचायत जशपुर सम्बित मिश्रा, वनमण्डलाधिकरी जशपुर जितेन्द्र कुमार उपाध्यायद्वारा किया गया।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 13, 2023 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें