---विज्ञापन---

Chhattisgarh Monsoon Session 2024: सत्र के पहले दिन सदन में हंगामा, विपक्ष के सवाल पर बवाल

Chhattisgarh Monsoon Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले दिन सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jul 22, 2024 19:21
Share :
Chhattisgarh Monsoon Session

Chhattisgarh Monsoon Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है, सत्र के पहले विधानसभा में काफी ज्यादा हंगामा हुआ। सदन में विपक्षियों द्वारा नारेबाजी के बीच ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा जारी रही। प्रदेश के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हंगामे और शोर शराबे के बीच विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सदन में शिवरीनारायण के बेर अयोध्या ले जाने का कारण भी बताया। वहीं बिरकोना में किसान की मौत पर विपक्ष के साथ डिप्टी सीएम और भाजपा विधायक की तीखी बहस हुई।

---विज्ञापन---

किसान की मौत पर सवाल

विपक्ष के नेता अजय चंद्राकर और भावना बोहरा ने बिरकोना में किसान की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसान ने आत्महत्या की थी या फिर यह एक हत्या थी। क्योंकि किसान के शरीर पर चोट के निशान थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है। इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ज्योतिर्लिंग क्यों है प्रसिद्ध? सावन महीने में श्रद्धालुओं का लगता है तांता

शिवरीनारायण के बेर पर बवाल

इस दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने शिवरीनारायण के बेर को अयोध्या ले जाने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल का तीखा जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष को एक बार मार्केट में जाकर देख लेना चाहिए कि वहां शिवरीनारायण के बेर मिलते हैं या नहीं। भगवान श्रीराम के दरबार जाना था तो शिवरीनारायण से बेर ले गए थे। अगर कल्पना होगी कि उस वृक्ष से ले गए हैं तो यह अलग मामला है। शिवरीनारायण के बेर भगवान राम को समर्पित किए गए है और इसलिए किए गए क्योंकि यह भावना की बात थी। अगर भूख मिटाने की बात है तो छत्तीसगढ़ की मातृत्वशक्ति में है। इस बहस के दौरान स्पीकर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jul 22, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें