Chhattisgarh: छतीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। युवक की तेज हथियार से गला रेत दिया। मृतक अवलम हड़मा जिले के तर्रेम के तुर्रेपारा का रहने वाला था। जिसकी एक आंख खराब थी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले माओवादियों ने ग्रामीण का अपहरण किया था। जिसपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया है। वारदात के वाद शव को थाने के नजदीक लाकर फेंक दिया।
युवक सोमवार की शाम गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल गया हुआ था। जंगल से जलाऊ लकड़ी इकट्ठा कर रहा था। इसी बीच ग्रामीण वेशभूषा में कुछ माओवादी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने युवक का अपहरण कर अपने साथ जंगल की तरफ लेकर चले गए। बाद नक्सली युवक को घने जंगल की तरफ लेकर चले गए जहां उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इसके बाद देर रात शव को टाइम थाना से करीब 1 किलोमीटर दूर लाकर फेंक दिया।