जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार की सुबह एक महिला और उसके साथ दो बच्चे नदी में बह गए। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर नदी पार कर रही थी कि अचानक तेज बहाव होने के कारण तीनों बह गए। महिला को नदी में बहता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बेटी को तो बचा लिया लेकिन मां और बेटे का कहीं भी पता नहीं चला।
मारकंडी नदी में हुआ हादसा
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े ने बताया कि रविवार की सुबह भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बाकेल की रहने वाली एक महिला अपनी सात साल बेटी व 2 साल बेटे को लेकर मारकंडी नदी को सुबह करीब पांच बजे पार कर रही थी। तभी अचानक से महिला का हाथ बेटी से छूट गया, जिसके बाद बेटी को बचाने के चक्कर में तीनों नदी के तेज बहाव में बह गए। तीनों को बहता देख नदी के पास खड़े कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज सम्मेलन; सीएम बघेल होंगे शामिल, सामाजिक भवन का करेंगे शिलान्यास
जिसके बाद पुलिस के साथ ही नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई। टीम के सर्च अभियान में बेटी को खोज निकाला गया, लेकिन मां और बेटे का कहीं भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ टीम लगातार महिला व बेटे की तलाश कर रही है।