Chhattisgarh Cabinet Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के हर कोने तक विकास को पहुंचाने के लिए कमर तोड़ काम कर रही हैं। इसी सिलसिले में प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को पर्यावरण विभाग के स्टेट लेवल और जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक प्रेजेंट, CCTV कैमरा लगाने और मानिटरिंग करने के लिए डैश बोर्ड तैयार करने के निर्देश दिया।
फ्लाई ऐश गाड़ी में लगेगा GPS
इसके साथ ही मंत्री ओपी चौधरी ने अधिकारियों को फ्लाई ऐश लाने ले जाने वाली गाड़ी में GPS सिस्टम और जियो टेगिंग लगाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के कामों में पारिदर्शिता एवं तत्परता लाने का भी निर्देश दिया है। ताकि फ्लाई ऐश इधर-उधर न फेका जा सके। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि उद्योगों द्वारा फ्लाई ऐश के गाड़ी और निपटारे के लिए नियमों के पालन कड़ाई के साथ करना होगा।
आज अटल नगर नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। गुड गवर्नेंस और तत्परता लाने के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा डैश बोर्ड तैयार करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/N4wXTzlrEw
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) August 2, 2024
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मंत्री ओपी चौधरी ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में उठाये गए कदमों को और ज्यादा प्रभावी बनाना होगा। ताकिआने वाली चुनौतियों से कैसे निपटने के लिए पूरी तैयारियों हो। इसके साथ ही उन्होनें जल एवं वायु प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम के तहत किए जा रहे कामों की समीक्षा भी की।
इन काम की हुई समीक्षा
इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने हेजर्डस और बाकी के कचरे नियमों का पालन, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, ई-वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, बिल्डिंग डिमोलाइजेशन स्ट मैनेजमेंट रूल्स, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, उद्योगों, खदानों, संस्थानों के चिमनी उत्सर्जन और वायु गुणवत्ता के काम की भी समीक्षा की।