Chhattisgarh Governor Ramen Deka: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लगातार प्रदेश के लिए काम कर रही हैं। इसके साथ ही साय सरकार प्रदेश के नागरिकों को जीवन बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय का मानना है कि किसी भी प्रदेश का विकास उसके नागरिकों के सहयोग के बिना नहीं हो सकता है। बीते दिन राज्य की राजधानी रायपुर में ‘दिव्य कला शक्ति’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे। इस कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों ने अलग-अलग तरीके की कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया।
आज रायपुर में ‘दिव्य कला शक्ति’ कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ। इस अवसर पर दिव्यांगजनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थीं।@rashtrapatibhvn @VPIndia pic.twitter.com/FYek5xwX12
---विज्ञापन---— Ramen Deka (@ramendeka16) August 22, 2024
‘समाज पर बोझ नहीं हैं दिव्यांगजन’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि दिव्यांगजन समाज पर बोझ नहीं हैं, वह भी अपने काम से राष्ट्र की प्रगति में योगदान देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति का पात्र नहीं समझना चाहिए। दिव्यांग लोगों के प्रति समाज के नजरिये को बदलाव की बहुत जरुरत है। हमें उन्हें यह ऐहसास कराना होगा कि वह भी समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं और उनका काम देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे रहा है।
यह भी पढ़ें: कोलकाता की घटना के बाद छत्तीसगढ़ के अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला
‘दिव्य कला शक्ति’ कार्यक्रम
राज्यपाल डेका ने आगे कहा कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के जरिए इन लोगों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ‘दिव्यकला मेला और दिव्य कला शक्ति’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसे आयोजनों से दिव्यांगजनों को यह एहसास होता है कि पूरा समाज उनके साथ खड़ा है और उनको प्रोत्साहन दे रहा है।