Korba City Development Works: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में जुटी हुई है। इसी के तहत सीएम साय के नेतृत्व में काम कर रहे उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा शहर के तीन वार्ड क्रमांक 30, 53 और 16 के कुल आठ विकास कार्यों के लिए कुल एक करोड़ की मंजूरी मिली है। कोरबा शहर के विकास कार्यों के लिए वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा बीते एक साल में 300 करोड़ की मंजूरी दिलाई जा चुकी है।
यही वजह है कि शहर के विकास कार्यों में तेजी आई है। लगातार भूमिपूजन कर कार्यों की आधारशिला रखी जा रही है। मंत्री देवांगन ने वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर और वार्ड क्रमांक 53 के अलग-अलग स्थानों पर सड़क और नाली निर्माण के लिए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा था। शनिवार को इसकी मंजूरी आदेश भी जारी हो गई।
हर आइटम के काम हो रहे शुरू
मंत्री देवांगन के प्रयासों से सभी मद से विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर आइटम से कुल 77 कार्य, 14 वित से 27 कार्य, जिला खनिज न्यास से 153 कार्य, मुख्यमंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर आइटम से 7, प्रभारी मंत्री मद से 15, विधायक मद से 25, सीएसआर से 9 काम शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा आरईएस के जरिए भी कार्य शुरू हो चुके हैं।
इन कार्यों को मिली मंजूरी
वार्ड नंबर 30 मीना लहरे गली में सीसी रोड और नाली निर्माण लागत 26 लाख, सुरेश चौरसिया घर से मंदिर के पीछे गली में सीसी रोड, नाली निर्माण, लागत 18 .70 लाख, सत्यम शुक्ला घर के आगे आर सीसी रोड और नाली निर्माण 10. 30 लाख।
वार्ड नंबर 53 श्रम नगर डॉ कश्यप घर से भूषण मेहर घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण लागत 11.50 लाख, योगेश बरेठ से रमेश नवरंग घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण 11.80 लाख , तारंग घर से प्रभु सतनामी घर तक 9. 50 लाख, पप्पू घर से प्रजापति घर तक आरसीसी रोड और नाली निर्माण लागत 7.20 लाख, वार्ड क्रमांक 16 में मंच निर्माण 5 लाख की लागत की मंजूरी मिली है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा PBMC/OPRMC; डिप्टी CM अरुण साव ने रिलीज किए नए कायदे कानून