Assembly election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं बाजेपी ने 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। कुल मिलाकर राज्य में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से किस सीट पर कौन मैदान पर है यह तस्वीर साफ हो चुकी है। इस बार टिकट वितरण में एक खास पहलू उभर कर सामने आया है कि प्रदेश की तीन सीटों प्रतापपुर, पत्थलगांव और बिलाईगढ़ में आजादी के बाद जब से विधानसभा चुनाव शुरू हुए, तब से कोई महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारी गई थीं, लेकिन इस बार के चुनावों में पहली बार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है।
प्रतापपुर सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार है। वहीं पत्थलगांव और बिलाईगढ़ से प्रमुख दलों से एक-एक महिला प्रत्याशी हैं। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार 18 महिलाओं को बतौर उम्मीदवार उतारा है। भाजपा अब तक 14 महिलाओं को टिकट दे चुकी है। जिन सीटों में पहली बार महिला उम्मीदवार उतारी गई हैं, उनमें प्रतापपुर सीट बलरामपुर जिले में, पत्थलगांव सीट जशपुर जिले में और बिलाईगढ़ सीट बलौदाबाजार जिले में है।
आपको बता दें कि आजाद भारत में लोकसभा और विधानसभा के लिए 1951-52 में पहली बार चुनाव हुए थे। उस समय छत्तीसगढ़ सेंट्रल प्राविंस और बरार को मिलाकर मध्य प्रदेश था जिसकी (राजधानी नागपुर) हुआ करती थी। उस समय छत्तीसगढ़ क्षेत्र में 62 विधानसभा सीटें थीं। पहली बार चुनाव हुए, तो इन 62 में से केवल चार सीटों पर महिलाओं ने चुनाव जीता था। इनमें गंडई से रितुपर्णा किशोरदास, बोरी देवकर से रानी पद्मावती, बालोद से धरम बाई और राजिम से श्यामकुमारी देवी विधानसभा चुनाव में विजयी हुई थीं।
यह भी पढ़ें : BJP नेता की हत्या का जिम्मा ले नक्सलियों ने फेंके पर्चे; खुली धमकी- वोट मांगे तो गोली मिलेगी