Chhattisgarh Excise Department Rule: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार राज्य में निर्धारित सीमा से अधिक शराब खरीदी पर शिकंजा कसने जा रही हैं। इसके लिए प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा शराब की विक्रय संबंधी अनियमितताओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। शराब बेचने वालों के सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधी होने पर आबकारी विभाग द्वारा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में सचिव आबकारी सह आयुक्त आर शंगीता ने राज्य में शराब दुकान चलाने वाली सभी प्लेसमेंट एजेंसियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राज्य अतिथि गृह पहुना में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा के नेतृत्व में ध्रुव गोंड समाज बलौदाबाजार के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। pic.twitter.com/3Mpvoju1UP
---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 5, 2024
नियम तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, इस समय छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम CSMCL की प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए शराब दुकानों का संचालन कराया जा रहा है। प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए अपने सेल्सपर्सन पर भी नजर रखी जा रही है। इससे अब शराब दुकानों से शराब कोचियों को भारी मात्रा में शराब की बिक्री को नियंत्रित किया जाएगा। वहीं, इस समय राज्य में चलने वाली शराब दुकानों से ओवर रेटिंग, मिलावट और कोचियों को शराब की आपूर्ति पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए इसे रोका जा रहा है। शराब की दुकानों से ही ग्राहको को निर्धारित सीमा में ही शराब बेची जा रही है। कोई भी व्यक्ति एक निर्धारित सीमा से अधिक शराब की मांग नहीं कर सकता। वहीं, अगर नशे की हालात में कोई व्यक्ति शराब की दुकान में किसी भी प्रकार का अपराधिक कृत्य करता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: रंग लाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महतारी वंदन योजना, अब तक 7.78 लाख महिलाओं ने भरा आवेदन
नशे में हंगामा करना पड़ा भारी
हाल ही में बलौदाबाजार जिला के भाटापारा में स्थित सुरखी रोड पर देशी शराब दुकान पर एक युवक ने 10 पाव से ज्यादा की देशी शराब की मांग की। नियम के अनुसार सेल्समैन ने युवक को और शराब देने से मना कर दिया। इसके बाद उस युवक ने कर्मचारियों से मारपीट की। घटना के कुछ दिन बाद ही मामला प्रकाश में आया और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने भा.दं.सं. की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया।