---विज्ञापन---

Chhattisgarh Elections: CM केजरीवाल और मान 16 सितंबर को आएंगे छत्तीसगढ़, जगदलपुर में सभा को करेंगे संबोधित

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी राज्य के 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है। चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 13, 2023 14:51
Share :
Chhattisgarh Elections, CM Arvind Kejriwal Chhattisgarh tour, Bhagwant Maan Chhattisgarh tour, Chhattisgarh Aam Aadmi Party News, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी राज्य के 90 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है। चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे। केजरीवाल का तीन महीने में यह तीसरा दौरा है।

जगदलपुर में सभा को करेंगे संबोधित

इस दौरान केजरीवाल बस्तर के जगदलपुर में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 2 जुलाई को बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा हुई थी, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे। केजरीवाल और मान के पहले मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके हैं। ‘आप’ के जारी बयान के अनुसार संजीव झा ने घोषित विधानसभा चुनाव के 10 उम्मीदवारों के साथ बैठक की। साथ ही बैठक में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें-कोरबा में हाथी दे रहे जख्म तो वन विभाग लगा रहा मदद का मरहम, 4 दिन में गई तीन की जान

तीन बड़े चेहरे हुए शामिल

केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले तीन बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। सक्ती जिले के कांग्रेस नेता चरणदास महंत के करीबी और जाने-माने समाजसेवी अनुभव तिवारी, कांकेर के रिटायर्ड डीएसपी डीएस डेहारी और धमतरी के भोजराज साहू ने ‘आप’ की सदस्यता ली। छत्तीसगढ़ ‘आप’ प्रभारी संजीव झा ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

First published on: Sep 13, 2023 02:51 PM
संबंधित खबरें