---विज्ञापन---

कोरबा में हाथी दे रहे जख्म तो वन विभाग लगा रहा मदद का मरहम, 4 दिन में गई तीन की जान

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक जारी है। जिले में आए दिन हाथियों के हमले की घटनाएं हो रही हैं। कोरबा के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों द्वारा एक वृद्ध महिला को कुचलकर मारने का मामला सामने आया है। महिला अपने घर में सो रही थी, तभी हाथियों के झुंड […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 13, 2023 13:50
Share :
Korba Elephants Attack, Elephants Attack News, Chhattisgarh Elephants Attack News, Chhattisgarh News, Korba News

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक जारी है। जिले में आए दिन हाथियों के हमले की घटनाएं हो रही हैं। कोरबा के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों द्वारा एक वृद्ध महिला को कुचलकर मारने का मामला सामने आया है। महिला अपने घर में सो रही थी, तभी हाथियों के झुंड ने घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया।

सूचना के मुताबिक, पसान रेंज के पंगावा ग्राम में सोन कुंवर (84) नाम की बुजुर्ग महिला घर में सो रही थी तभी हाथियों ने कुचलकर उसे मार डाला। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलने पर DFO कुमार निशांत मौके पर पहुंचे। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। दरअसल, 42 हाथियों का झुंड मंगलवार को पहाड़ी पर बसी बस्ती बैगापारा में भटक गया था।

---विज्ञापन---

एक परिवार की 2 महिलाओं की ली जान

वहीं, रविवार को भी कटघोरा वनमंडल के ही चोटिया कोयला खदान के डंपिंग इलाके में हाथियों के हमले में 2 महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। वे कटघोरा जंगल के चोटिया कोयला खदान के पास बांस काटने गए थे। इसी दौरान एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ें-बिलासपुर में मालगाड़ियां रोक कांग्रेस ने शुरू किया रेल रोको आंदोलन, रेल प्रशासन ने दी चेतावनी

---विज्ञापन---

मृतक के परिजनों को दिया जा रहा मुआवजा

कटघोरा वनमंडल के डीएफओ कुमार निशांत ने कहा कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। बाकी के 5 लाख 75 हजार रुपए का मुआवजा बाद में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाथी के हमले में घायल व्यक्ति के इलाज का खर्च वन विभाग दे रहा है। वहीं हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों को तैनात किया गया है।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 13, 2023 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें