रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है। इसी दिन बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी आने की संभावना है क्योंकि पीएम मोदी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 सितंबर को रात 10 बजे दिल्ली में बुलाई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की 30 सीटों पर चर्चा होगी।
उम्मीदवारों की पहली सूची 17 अगस्त को हुई थी जारी
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की पहली सूची 17 अगस्त को जारी की थी, और अब दूसरी सूची 14 सितंबर को जारी करने जा रही है। रायपुर से नेताओं को दिल्ली बुलाने के लिए चार्टर्ड प्लेन यहां भेजे गए हैं। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह मां दंतेश्वरी मंदिर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने दंतेवाड़ा जा रहे हैं। इसके बाद वे दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ दिल्ली जाएंगे।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: स्वच्छता दीदियों के मानदेय वृद्धि हेतु राज्य शासन द्वारा 79.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति
सितम्बर महीने में दो बार छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सितम्बर महीने में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। अपने पहले दौरे पर वे 14 सितंबर को रायगढ़ आएंगे। यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तथा इसके बाद रायगढ़ में ही जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दूसरी बार 28 सितंबर को भाजपा की दोनों परिवर्तन यात्राओं के समापन कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर आएंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर परिवर्तन के संकल्प के साथ बीजेपी राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर 12 सितम्बर को दंतेवाड़ा से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से शुरू होगी। इस दौरान यह यात्रा 87 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।