Chhattisgarh Holidays: प्रदेश शासन ने दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है। इसी आदेश के तहत स्कूलों में इस महीने 6 दिन की त्योहारी छुट्टी हो रही है। ये 23 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी। उसके बाद नवंबर में भी दिवाली की लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 11 नवंबर से 16 नवंबर तक रहेगी।
6-6 दिन का मिलेगा अवकाश
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार निजी-सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2023-24 में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन की 6-6 दिन की छुट्टी मिलेगी, जबकि 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी मिलेगा। इससे कुल मिलाकर 64 दिन की छुट्टी मिलेगी। यह आदेश सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कालेजों के लिए प्रभावी होगा।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में किसानों ने सड़कों पर फेंके टमाटर, बोले- 3-4 रुपए किलो बिक रहा, किराया भी नहीं निकल रहा
शीतकालीन अवकाश भी हुआ घोषित
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन छुट्टी भी घोषित की है। जारी आदेश के अनुसार शीतकालीन अवकाश दिनांक 25 से 30 दिसंबर 2023 तक कुल 6 दिन रहेगा और ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई 2024 से 15 जून 2024 तक रहेगा। अधिकारियों का कहना है, मौसम की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को स्थानीय स्तर पर बढ़ाया भी जा सकता है।
त्योहारों का दौर हो चुका है शुरू
बता दें कि अक्टूबर महीने में त्योहारों का दौर भी शुरू हो चुका है इससे पहले विभाग द्वारा छुट्टियों का आदेश जारी होने से बच्चों की मौज होने वाली है। पिछले महीने यानी सितंबर की बात करें तो जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद मिलाद उन नबी की छुट्टिया रहीं थी। कुछ ऐसा ही नजारा इस महीने भी देखने को मिलेगा, क्योंकि अक्टूबर के महीने में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। अक्टूबर को त्योहारों का महीना भी कहा जाता है। यही वजह है कि त्योहारों के मौकों पर स्कूल की छुट्टियां तो रहती ही हैं साथ ही अन्य संस्थान भी बंद रहते हैं।