CM Arun Sao Targets Priyanka Gandhi: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के ट्वीट और वायरल वीडियो को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है। ऐसे में इसी बीच प्रियंका गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रही हैं। अब इसे मामले पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी में महिला के सम्मान को लेकर प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज प्रियंका गांधी को राधिका खेड़ा के मामले पर बात करनी होगी और जवाब देना पड़ेगा।
दिग्गजों का आज छत्तीसगढ़ दौरा:
---विज्ञापन---उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज सारंगढ़ और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। रायपुर में शाम 6 बजे बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल होंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। सुबह 11:45 पर…
---विज्ञापन---— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) May 2, 2024
प्रियंका गांधी को देना होगा जवाब
कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आज प्रियंका गांधी राधिका खेड़ा के मामले पर बात करनी होगी और जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में ही लड़की सुरक्षित नहीं है। अपने पार्टी में ही अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए कार्यकर्ताओं को लड़ना पड़ रहा है। कांग्रेस में दो फाड़ जैसी स्थिति हो गई है।
यह भी पढ़ें: पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर कैबिनेट मंत्री का तंज, बोलीं- कोई फायदा नहीं, 11 सीटों पर BJP की जीत तय
डिप्टी सीएम ने गिनाए सरकार के काम
इसके साथ ही में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस द्वारा मांगे जा रहे 10 साल के कार्यकाल के काम का भी जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को इटैलियन चश्मा मुबारक हो। देश में 11 करोड़ परिवारों में मुफ्त में शौचालय का निर्माण हुआ, 4 करोड़ से अधिक पीएम आवास बने। देश अंदर और बाहर से मजबूत हुआ। ये सभी काम कांग्रेस को अपने इटालियन चश्मे से नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि राधिका के ट्वीट ने इस समय पूरे राज्य में राजनीति का माहौल गर्म कर दिया है।