Sachin Pilot Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं द्वारा लगातार चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सूरजपुर दौरे आए थे। सचिन पायलट के इस दौरे पर हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कितने भी बड़े नेता आ जाएं, उससे फर्क नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत तय है।
राज्य मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अकलसरा मे हुआ आगमन
लोकसभा चुनाव को अब 7 दिन ही बचे है जिसके मद्देनज़र रखते हुए ग्राम अकलसरा मे छत्तीसगढ़ की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे का आगमन हुआ, यहा उन्होंने उपस्थित सभा को सम्बोधित किया, लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने मोदीजी के… pic.twitter.com/SoZ3iqUI39---विज्ञापन---— कृष्णकांत चंद्रा (@Krishna98364817) May 1, 2024
पायलट के दौरे पर कैबिनेट मंत्री का तंज
दरअसल सचिन पायलट बुधवार को सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के प्रचार के लिए सूरजपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 2 चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के हक में वोट करने के लिए जनता से अपील की। सचिन पायलट के इस दौरे पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तंज कसते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस के कितने भी बड़े नेता आ जाएं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा ही जीतेगी। सिर्फ सरगुजा ही नहीं छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों में भाजपा की जीत तय है।
यह भी पढे़ं: ‘खुद झोपड़ी में रहकर लोगों के लिए महल बनाते हैं’ श्रमिक दिवस पर छत्तीसगढ़ CM साय ने कही ये बात
वित्त मंत्री ने भी कसा तंज
बता दें कि बीते दिन छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सचिन पायलट के राज्य की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीत वाले बयान पर तंज सकते हुए कहा कि कोई भी शेख चिल्ली की तरह दिन में सपने देख सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में मोदी जी के नाम लहर चल रही है। प्रदेश की 11 की 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा ही जीतेगी।