Chhattisgarh Congress Candidates List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।
अंतिम मुहर लगने के बाद जारी होगी सूची
सीएम ने कहा कि उम्मीद है कि पहली सूची 15 अक्टूबर को आ जाएगी, क्योंकि पितृपक्ष तक तो सूची जारी नहीं की जाएगी, इतना तय है। बता दें कि दिल्ली में आज सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक रखी गई है। इस बैठक के दौरान प्रदेश स्तर से तय किए गए नामों पर अंतिम मुहर लगेगी, जिसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 21 और दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों के नाम जारी करने के साथ 85 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है ,जबकि अभी पांच सीटों को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है।
बीजेपी पर कसा तंज
इस दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि वह कैडर आधारित पार्टी है। वे कैडर का सिर्फ दुरुपयोग करते हैं। अगर उन्होंने अपने कैडर की बात सुनी होती तो 15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद उन्हें 15 सीटें नहीं मिलतीं।
यह भी पढ़ें- 5 बड़े मु्द्दे, जिन पर बिछेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बिसात, भाजपा-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर
बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 7 और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा वहीं, दूसरे चरण में बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा तीन दिसंबर को होगी।