---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

जगदलपुर में गरजे CM विष्णुदेव साय, बोले- बस्तर और सरगुजा का विकास कांग्रेस ने रोका

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Target Congress: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को जगदलपुर में आयोजित बीजेपी की नामांकन रैली में शामिल हुए। यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बस्तर और सरगुजा का विकास कांग्रेस ने रोका था।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 27, 2024 19:17
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Target Congress
सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Target Congress: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इस दौरान सीएम साय खुलकर कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तीखे वार करते दिखाई दे रहे हैं। सीएम साय का ऐसा ही एक रूप बुधवार को जगदलपुर में आयोजित बीजेपी की नामांकन रैली में देखने को मिला। जहां सीएम साय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर और सरगुजा का विकास कांग्रेस ने रोका था।

---विज्ञापन---

कांग्रेस पर बरसे सीएम साय 

जगदलपुर में बुधवार को भाजपा की तरफ से एक नामांकन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रदेश और पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए सीएम साय विपक्ष के प्रति काफी मुखर दिखाई दिए। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने ही प्रदेश के बस्तर और सरगुजा का विकास नहीं होने दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5,500 रुपये देंगी। वहीं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को खूब प्यार देते हुए शानदार ढंग से छत्तीसगढ़ में सरकार बनवाई, अब उसी तरह से देश में भी भाजपा की सरकार बनवाएगी।

यह भी पढ़ें: पहचान पत्र न होने पर इन 12 डॉक्यूमेंट के साथ दे सकते हैं वोट, निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

क्या बोले भाजपा प्रत्याशी? 

बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से आने वाले समय में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से मुक्त करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि महेश कश्यप बस्तर का बेटा है, आपकी परेशानियों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की हिम्मत है इसमें।

First published on: Mar 27, 2024 07:17 PM

संबंधित खबरें