CM Vishnudev Sai Hit Back on Congress: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण के साथ संपन्न हो गया है। इसके बाद भी प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। वहीं इसके साथ कांग्रेस और भाजपा नेताओं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। हाल ही में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओडिशा दौरे सावल उठाते हुए भाजपा और बीजेडी को मौसेरे भाई बताया था। कांग्रेस के इस बयान पर अब छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पटलवार किया है। सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस के इस बयान का कोई अर्थ नहीं है।
केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू न कर बीजेडी सरकार ओडिशा का विकास अवरुद्ध कर रही है।
---विज्ञापन---डबल इंजन की सरकार बनने से विकास सुचारू रूप से होगा। pic.twitter.com/2aBSRnPQWY
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 17, 2024
---विज्ञापन---
सीएम विष्णुदेव साय का पलटवार
कांग्रेस के ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी मौसेरे भाई वाले बयान पर सीएम विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है। सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस के इस बयान का कोई अर्थ नहीं है। अब कांग्रेस पूरे देश में जनता का विश्वास खो चुकी है। इसके साथ ही सीएम साय ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को सैलजा के लोकसभा भेजने के बारे में भी बताया। सीएम साय ने कहा कि भाजपा के मंत्रीगण, प्रभारीगण, सभी ओडिशा और झारखंड समेत सभी जगहों पर जाकर पार्टी के लिए प्रचार का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की दुर्गति को पूरा देश देख रहा’, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भड़के CM विष्णुदेव साय
भूपेश बघेल पर सीएम साय का तंज
इसके साथ ही सीएम साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के रायबरेली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह तो पहले भी कई प्रदेशों में चुनाव का प्रभार संभाल चुके हैं। लेकिन कहीं भी उन्हें सफलता नहीं मिली है। इस बार उन्हें उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रांत में मात्र दो सीटों का प्रभार दिया गया है, जहां कांग्रेस पर जीती थी। ऐसा तो नहीं है कि वह गए हैं और बड़ी कामयाबी हासिल की है।