CM Vishnudev Sai Gave Strict Instructions: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जनता हमेशा से उनके सरल और संवेदनशील स्वाभाव के लिए पसंद करती है। हाल ही में एक बार फिर से सीएम विष्णुदेव साय अपने संवेदनशील स्वाभाव के लिए चर्चा में हैं। दरअसल, सीएम साय ने बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही स्वास्थ्य महकमा और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बचाव जागरूकता अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीएम साय ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का भी निर्देश दिया है।
आज जशपुर जिले के दुलदुला में आयोजित मतदाता अभिनन्दन समारोह में पहुंचकर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया।
---विज्ञापन---आप सबके आशीर्वाद से प्रदेश के नेतृत्व… pic.twitter.com/xGjriVtjK9
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 14, 2024
---विज्ञापन---
सीएम साय का अधिकारियों को निर्देश
सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र से अगर लोगों के बीच मलेरिया, डायरिया, जलजनित बीमारी सहित मौसमी बीमारियों के फैलाव की जानकारी मिलती है, तो तत्काल प्रभाव से उस क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को इलाज मुहैया करवाया जाए। सीएम साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह मलेरिया, डायरिया समेत सभी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें, प्रभावित क्षेत्रों में इन दवाओं को बांट दें।
यह भी पढ़ें: ‘रामलला के लिए शबरी के बेर से अच्छा उपहार कुछ और नहीं’, अयोध्या धाम में बोले CM साय
डायरिया की सूचना
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज ने बताया कि सोनवाही क्षेत्र में डायरिया की सूचना मिली है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र के करीब झलमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर और स्वास्थ्य अमले की एक टीम 10 जुलाई को ही पहुंच गई है। इस टीम ने गांव के आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर लगाया और ग्रामीणों का हैल्थ चेकअप का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं अगले दिन कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम सोनवाही में जिला स्तर और चिल्फी की तरफ से अतिरिक्त स्वास्थ्य टीम को भेजकर तैनात किया गया है।