---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने बुलाई बैठक; राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों की समीक्षा

CM Vishnudev Sai on Rajim Kumbh Kalpa: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में अधिकारियों को राजिम कुंभ कल्प से जुड़ी तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 3, 2025 19:58
Share :
CM Vishnudev Sai on Rajim Kumbh Kalpa

CM Vishnudev Sai on Rajim Kumbh Kalpa: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में राजिम कुंभ कल्प के तैयारियों को लेकर एक हाई लेवल की बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ कल्प से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। बैठक में सीएम साय ने अधिकारियों को कुंभ कल्प के प्रमुख आयोजनों समेत श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा है, जिसमें शाही स्नान, गंगा आरती और संत समागम जैसे आयोजन शामिल है।

सीएम का अधिकारियों के निर्देश

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राजिम में 12 फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक कुंभ कल्प का आयोजन किया जाएगा। इस साल 52 एकड़ के नए प्रस्तावित मेला स्थल में इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। कुंभ कल्प के आयोजन को लेकर हुई इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प 2025 धर्म, आस्था और संस्कृति का अद्भुत समागम होने वाला है। इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को दिखाने का शानदार जरिया है। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रद्धालुओं को यहां किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्हें यहां कभी न भूलने वाला अनुभव मिले और वह हमारी गौरवशाली विरासत को देश-दुनिया तक पहुंचाएं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस्तर का हरा-भरा ये जंगल बना टूरिस्ट्स का फेवरेट प्लेस; नए साल पर लगीं लोगों की भीड़

इन कामों रहेगा खास ध्यान

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राजिम कुंभ कल्प के आयोजन में शामिल सभी विभागों और प्रशासनिक अमले को आपस में कॉर्डिनेशन बनाने हुए काम करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राजिम कुंभ कल्प में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी उपाय और स्वच्छता पर खास ध्यान देने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने राजिम कुंभ कल्प के संपूर्ण आयोजन के लिए पर्यटन विभाग को नोडल बनाया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 03, 2025 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें