---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, सभी श्रमिकों का भरेगा अब 5 रुपये में पेट

State Level Workers Conference: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्टेट लेवल वर्कर कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में दाल-भात केंद्र खुलेगा और 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 17, 2024 19:08
Share :
state level workers conference

State Level Workers Conference: वेबसाइट में ई-टिकटिंग प्रणाली श्रमिकों के शिकायत निवारण प्रणाली को सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आसान बनाया है। इसमें आई शिकायत का समाधान भी सात दिन में किया जाएगा। ऐसा न होने पर मामला ऑनलाइन उच्च अधिकारियों तक चला जाएगा। सम्मेलन में 0771 3505050 हेल्पलाइन नंबर भी वहां मौजूद श्रमिकों के साथ साझा किया गया। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाख 46 हजार 932 और शहरी आवास योजना के 23 हजार 71 हितग्राहियों के आवास का सपना आज पूरा हो रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री दयाल दस बघेल, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना की तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन किया।

---विज्ञापन---

सभी जिलों में शुरू होगा अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र

राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन सीएम साय ने बड़ी घोषणा की। सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र शुरू किया जाएगा। पांच रूपए में श्रमवीरों को अच्छा, भरपेट भोजन मिलेगा। मजदूरों के बच्चों के शिक्षा के लिए अटल श्रेष्ठ योजना के माध्यम से मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-  ‘एक रुपये की भी गड़बड़ी मिली तो सीधे होगी कलेक्टर पर कार्रवाई’, कार्यक्रम में बोले CM विष्णुदेव साय

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 17, 2024 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें