---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता का उल्लंघन, प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन, कैश के साथ 28.34 करोड़ का सामान जब्त

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के तहत 28 करोड़ 34 लाख रुपये की अवैध धन राशि और सामानों को जब्त किया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 2, 2024 13:38
Share :
Chhattisgarh Chief Electoral Officer
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में इस समय राजनीतिक पार्टियों से लेकर निर्वाचन आयोग और राज्य के सभी प्रशासन में अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं। जब से राज्य में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, तब से ही पूरी सख्ती के साथ प्रदेश में आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। प्रदेश के पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक आचार संहिता के तहत 28 करोड़ 34 लाख रुपये की अवैध धन राशि और सामानों को जब्त किया गया है।

---विज्ञापन---

देश-दुन‍िया की पल-पल की अपडेट News24 के लाइव ब्‍लॉग पर

इन्फोर्समेंट एजेंसीज की कार्रवाई

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य की इन्फोर्समेंट एजेंसीज की तरफ से 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक आचार संहिता के तहत कुल 28 करोड़ 34 लाख रुपये के अवैध कैश और सामानों को जब्त किया गया है। इसमें से 8 करोड़ 12 लाख रुपये कैश में पकड़े गए हैं। इसके अलावा 22,775 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, मार्केट में जिसकी कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की सराहनीय पहल, 7 मोबाइल ऐप के जरिए वोटर्स को करेंगे जागरूक, जानें क्या है प्लान?

कार्रवाई में पकड़े गए ये सामान

इसके अलावा 827 किलोग्राम के अन्य नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ 52 लाख रुपये बताई जा रही है। इन्फोर्समेंट एजेंसीज़ द्वारा चलाई जा रही सघन जांच अभियान के दौरान 23.15 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 94 लाख रुपये है। इसके अलावा इन एजेंसीज़ ने 17 करोड़ 24 लाख रुपये के कई और सामानों को जब्त किया है।

बता दें कि, प्रदेश का निर्वाचन आयोग लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए नई टेक्नोलॉजी की मदद ले रहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 02, 2024 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें