Chhattisgarh: बालोद जिले में एक बस पलट गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस कचांदूर नाला के पास पलटी है। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के बाद जोर जोर से दर्द से कराहने की आवाज सुनकर दरवाजा खोल कर देखा तो पता चला खचाखच भरी बस पलट गई है। जिसमें महिलाएं मासूम बच्चे भी सवार थे। जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और बाल्टी से पानी लेकर लोगों को पिलाया और राहत बचाव कार्य के लिए आसपास के लोगों को बुलाया।
---विज्ञापन---