---विज्ञापन---

Chhattisgarh Budget 2024: क्या कहता है वो ब्रीफकेस, जिसमें ‘कैद’ छत्तीसगढ़ का लेखा-जोखा? पढ़ें पूरी डिटेल

Chhattisgarh Budget Briefcases 2024: छत्तीसगढ़ के बजट ब्रीफकेस पर लोक कला और संस्कृति समेत युवा, महिला, किसान और आधुनिकता को दर्शाया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 9, 2024 15:49
Share :
Finance Minister OP Choudhary
छत्तीसगढ़ बजट 2024

Chhattisgarh Budget 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में आज विष्णुदेव साय सरकार अपना पहला बजट पेश  हो रहा है। छत्तीसगढ़ का यह बजट कई मामलों में ऐतिहासिक है, क्योंकि 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करने वाला है। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज जो बजट पेश करने वाले हैं वह पूरी तरह से बजट पेपर लेस होगा। ऐसा कह सकते हैं कि यह छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला डिजिटल बजट होगा। छत्तीसगढ़ के बजट के ब्रीफकेस की तस्वीर भी सामने आ गई है। इस बजट ब्रीफकेस पर लोक कला और संस्कृति समेत युवा, महिला, किसान और आधुनिकता के समावेश को दर्शाया गया है।

 

---विज्ञापन---

बटज ब्रीफकेस में क्या है खास

वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा आज विधानसभा में पेश किए जाने वाले बजट को जिस ब्रीफकेस में पेश किया जा रहा है, वह काफी ज्यादा खास है। यह ब्रीफ़केस छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति के पारंपरिक ढोकरा शिल्प को समेटे हुए है। बता दें कि, कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की ढोकरा कलाकृति का गिफ्ट दिया था। इससे ढोकरा कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। इसके अलावा इस बजट ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की भी फोटो है, जिसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि यह विकसित भारत निर्माण में छत्तीसगढ़ के योगदान को महत्वपूर्ण साबित कर रहीं हो। इसके साथ ही इस ब्रीफकेस पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो है, जिसमे धान की बाली दिखाई दे रही है, जो किसान हित को दर्शा रही है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget: वित्त मंत्री की न्यूज24 से खास बातचीत, बताया बजट में किस-किस पर रहेगा फोकस?

ब्रीफकेस का शीर्षक

वहीं, इस बजट ब्रीफकेस का शीर्षक ‘अमृतकाल के नींव का बजट ‘ बताया गया है। शीर्षक ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता तक केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम करेगी। इसके अलावा ब्रीफकेस के पीछे GREAT CG लिखा हुआ है, जो Guarantee, Reform, Economic Growth, Achievement, Technology, Сарех और Good Governance को दर्शाता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 09, 2024 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें