रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। शाह को मंगलवार को राज्य में होने वाली भाजपा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए दंतेवाड़ा आना था। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण उनका प्लेन दिल्ली से ही उड़ान नहीं भर सका।
दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में होनी थी जनसभा
प्रदेश में करीब 20 साल बाद होने वाली यह परिवर्तन यात्रा दो चरणों में होनी है। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद शाह की दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में जनसभा भी होनी थी। कहा जा रहा है कि अब इस परिवर्तन को पूर्व सीएम रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि इस दौरे के रद्द होने को लेकर ऑफिशियल लेटर आना बाकी है।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: बिहान योजना के तहत अपनी किस्मत खुद बदल रही हैं, स्व सहायता समूह की महिलाएं
16 दिन में पूरी की जाएगी यात्रा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस परिवर्तन यात्रा के पहले चरण का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले चरण में यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू होनी है, जबकि दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से शुरू होगी। इसका समापन बिलासपुर में होगा। इस यात्रा के समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। करीब 1728 किमी की यह यात्रा 87 विधानसभाओं से होकर 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसके अंतर्गत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होने हैं।
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। उसने परिवर्तन यात्रा को फ्लॉप बताया है। साथ ही कहा है कि जनता नहीं पहुंची है।