Chhattisgarh BJP MP Sunil Soni Attack on Congress: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के साथ ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया। लेकिन इसके बाद भी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। लगातार प्रदेश के कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबागी जंग हो रही है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि ‘जिहादियों के साथ कांग्रेस का हाथ है’।
आज संबलपुर में अनेक कार्यालय का उद्धघाटन व सभाओं को संबोधित किया। सभी ने संकल्प लिया कि सांसद श्री धर्मेंद प्रधान जी व विधायक मिश्रा जी को सर्वाधिक वोट से जिताएंगे । @AmitShah @BJP4CGState @brijmohan_ag @JPNadda @narendramodi pic.twitter.com/KG9rw2KAG5
---विज्ञापन---— Sunil Soni (@SunilSoniBJPCG) May 14, 2024
कांग्रेस पर भाजपा सांसद का हमला
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस जैसे बयान देती है उससे यह साफ है कि जिहादियों के साथ कांग्रेस का हाथ है। कांग्रेस खुद संविधान का विरोध करती है, यही कांग्रेस थी जिसने देश पर इमरजेंसी को थोपा था। इसलिए आज कांग्रेस की दशा और दिशा कहीं दिख नहीं रही है।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने की छत्तीसगढ़ के साय सरकार की तारीफ, CM विष्णुदेव ने जताया अभारा
नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी
इसके साथ ही नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सरकार को मिली तारीफ पर बात करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। 100 नक्सली मारे गए और प्रमाण के साथ उनके फोटो प्रकाशित किए गए हैं। सीएम साय ने लगातार कहा कि अगर हिंसा नहीं होगी तो सरकार बात करने को तैयार हैं। लेकिन अगर हिंसा होगी तो नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 3 साल में नक्सल समाप्त हो जाएंगा। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के स्वर्ग बस्तर में देश और विदेश के लोग आएंगे।