Chhattisgarh Baloda Bazar Voilence Update: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बीते दिन प्रदर्शन करने वाले हजारों की भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस को घेर लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस के बाहर खड़ी कार को आग लगा दी। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। इस पूरे मामले की जांच प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा की निगरानी में की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने समाज के लोगों के साथ बैठक भी की।
कलेक्ट्रेट कार्यालय बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में आन्दोलनकारियो ने कलेक्ट्रोरेट को किया आग के हवाले,घोर निंदनीय, चिंतनीय। pic.twitter.com/RqqOtNd9Ah
— 🚩YOGANAND_SAHU🚩 (@yoganandsahu) June 10, 2024
---विज्ञापन---
डिप्टी सीएम ने सतनामी समाज के साथ बैठक
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस घटना को लेकर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने सतनामी समाज के लोगों के साथ बैठक की थी, समाज के लोगों ने अपनी मांगों के बारे में बताया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के लोगों की जो मांग थी उसे पूरा भी कर दिया। समाज की मांग पर न्यायिक जांच की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें: बलौदा बाजार हादसा: प्रशासन और पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच हुई घटना, दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
घटना में असामाजिक तत्व के लोग शामिल
इसके साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस घटना में असामाजिक तत्व के लोग शामिल थे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि वह इस मामलों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मिलेंगे और खुद भी बलौदाबाजार जा कर घटनास्थल का जायजा लेंगे। बता दें कि प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस घटना को लेकर साय सरकार पर निशाना साधा है।