---विज्ञापन---

5 बड़े मु्द्दे, जिन पर बिछेगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बिसात, भाजपा-कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर

Chhattisgarh Election 5 Big Issues: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से पांच मुद्दों पर असली जंग देखने को मिलेगी। दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियां अपने शासनकाल की उपलब्धियों को लेकर भी जनता के बीच पहुंचेंगी। यानी […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 12, 2023 12:00
Share :
Chhattisgarh Assembly Election, Assembly Election, Election Big Issues, Election News, Congress, BJP, Chhattisgarh News, Raipur News

Chhattisgarh Election 5 Big Issues: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य रूप से पांच मुद्दों पर असली जंग देखने को मिलेगी। दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियां अपने शासनकाल की उपलब्धियों को लेकर भी जनता के बीच पहुंचेंगी। यानी यह लड़ाई मुख्यत: भूपेश सरकार के पांच वर्ष बनाम रमन शासनकाल के 15 वर्ष के बीच भी होगी।

चुनाव के प्रमुख मुद्दे-

1. छत्तीसगढ़ियावाद

कांग्रेस छत्तीसढ़ियावाद से जीत का रास्ता खोज रही है, जिसके लिए उसने जगह-जगह छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित की, राज्यगीत-अरपा पैरी की धार… को मान्यता दी तथा तीजा, पोरा, गोवर्धन पूजा को तरजीह दी है। मुख्यमंत्री स्वयं गेंड़ी चढ़ने से नहीं चूकते और बीजेपी भी इस प्रतिस्पर्धा में कदमताल कर रही है।

---विज्ञापन---

2. धान-किसान

भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान उगाने वाले 23 लाख किसानों को 21,912 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी दी है। अब धान का मूल्य 3,600 रुपये प्रति क्विंटल देने का दावा कर रही है। बीजेपी भी इस मुद्दे को छीनती नजर आ रही है। इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि धान खरीदी केंद्र सरकार करती है। किसानों का दाना-दाना खरीदेंगे।

यह भी पढ़ें- इंडियन रेलवे ने लॉन्च किया नया फीचर, अब ट्रेन में धुंआ उठते ही आग लगने का पता चलेगा और चुटकियों में बुझ जाएगी

---विज्ञापन---

3. हिंदुत्व-मतांतरण

राज्य में हिंदुत्व व आदिवासी क्षेत्रों में मतांतरण बड़ा मुद्दा है। बीजेपी हिंदुत्व, मतांतरण, लव-जिहाद जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है। सीएम बघेल ने भी राम वनगमन पथ निर्माण, रामायण महोत्सव, कौशल्या माता मंदिर निर्माण कर यहां कांग्रेस की साफ्ट हिंदुत्व की छवि को पीछे धकेल दिया है।

4. भ्रष्टाचार

बीजेपी बघेल सरकार पर कोयला परिवहन, शराब घोटाला, डीएमएफ, गोबर खरीदी व गोठान योजना में भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है, वहीं कांग्रेस पूर्ववर्ती डा. रमन सिंह सरकार में हुए कथित घोटालों को लेकर हमला करने की तैयारी में है।

5. केंद्रीय योजनाओं में देरी

बीजेपी ने बघेल सरकार पर केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में विफल रहने, जल जीवन मिशन योजना में देरी का आरोप लगाया है। कांग्रेस भी केंद्र सरकार पर प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगा रही है।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 12, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें