Chhattisgarh Assembly Elections Exit Polls 2023: छत्तीसगढ़ सहित अन्य 4 चार राज्यों में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हो गए। अब सब की नजर चुनाव नतीजों पर है। तेलंगाना में आज यानी 30 नवंबर को चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल का हो-हला रहा है। पांचों राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को फायदा होता दिखाई दे रहा है। NEWS24 TODAY’S CHANAKYA के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 90 सीटों में से 57±8 सीटें मिलते हुए दिखाया गया है। हालांकि, भाजपा ने एग्जिट को नकारते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा किया है।
Exit Polls पर क्या बोले भाजपा के अध्यक्ष?
छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने एग्जिट पोल को सीमित बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की सीटें बढ़ते हुए दिखाया गया है और यह रुकने वाला नहीं है। अरुण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ”एग्जिट पोल का साइज सीमित होता है। बीजेपी का सैंपल साइज बहुत बड़ा है। मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं। हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से बातचीत हुई। उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को बीजेपी सत्ता में आएगी।”
#WATCH | On exit polls, Chhattisgarh BJP president Arun Sao says, "Exit polls have a limited size. The sample size of the BJP is huge… I have been roaming in Chhattisgarh for the past 1.5 years. I have gone to each Vidhan Sabha and had conversations with people… On that… pic.twitter.com/iEC9YApwPk
— ANI (@ANI) November 30, 2023
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने भी छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने की दावा किया है। उन्होंने कहा, ”आज एग्जिट पोल दिखा रहा है कि 15 से बढ़कर बीजेपी 48 पर आ गई है। इस आंकडें तक बीजेपी रुकने वाली नहीं है। बीजेपी 52 सीटों तक पहुंच सकती है। 75 पार करने वाली कांग्रेस 40 पर आकर रुकती दिख रही है। 3 तारीख के नतीजे चौंकाने वाला होगा। कांग्रेस इससे नीचे जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः Exit Polls 2023 Analysis: एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले, जानें छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रहीं?
बता दें कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। अगर, एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते हैं तो भूपेश बघेल दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठ सकते हैं।