---विज्ञापन---

Chhattisgarh Election: 958 कैंडिडेट की किस्मत EVM में हुई कैद, जानिए हॉट सीटों पर कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

Chhattisgarh Phase-2 Voting Percentage: प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान धमतरी जिले में (79.89%) वहीं, सबसे कम मतदान रायपुर जिले में (58.83%) हुआ।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 18, 2023 15:37
Share :
Chhattisgarh Assembly Election 2023, Chhattisgarh Phase-2 Voting, Voting Percentage, Voters, Assembly Election, Election News, Chhattisgarh News

Chhattisgarh Phase-2 Voting Percentage: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर शाम 5 बजे मतदान समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक राज्य में 68.15% मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान धमतरी जिले में (79.89%) वहीं, सबसे कम मतदान रायपुर जिले में (58.83%) हुआ।

प्रदेश में दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के साथ ही प्रत्याशियों का भविष्य भी ईवीएम में कैद हो गया। वहीं, मतदान को लेकर वोटर्स में जमकर उत्साह देखने को मिला। वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान कर्मचारी मत पेटियां जमा करने सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में देर रात तक पहुंचते रहे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें जमा की गई।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों का IED से हमला, ITBP जवान शहीद

वैसे तो पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन, कहीं-कहीं नक्सलियों द्वारा मतदान विरोध को लेकर हिंसाएं भी सामने आईं। वहीं, निर्वाचन आयोग के मुताबिक धमतरी जिला मतदान करने में अव्वल रहा, जबकि इस बार सबसे कम मतदान रायपुर जिले में हुआ।

पाटन सीट पर 75.54% वोटिंग

वहीं, इस बार छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन में 75.54% वोटिंग हुई, यहां से सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं तो वहीं, उनके के खिलाफ बीजेपी ने भूपेश के भतीजे विजय बघेल को मैदान में उतारा है। चाचा-भतीजे की सियासी जंग ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है। सक्ती सीट से विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 63.82% मतदान दर्ज किया गया है। महंत के खिलाफ बीजेपी के खिलावन साहू मैदान में हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वहीं, बीजेपी ने ललित चंद्राकर को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर 69% मतदान हुआ है।

दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान की स्थिति

डौंडीलोहार- 75.01%
गुंडरदेही- 78.27%
संजारी बालोद- 79.63%
बलौदाबाजार- 72%
भाटापारा- 74.27%
कसडोल- 67.19%
रामानुजगंज- 65.50%
सामरी- 70.40%
बेमेतरा- 73.44%
नवागढ़- 72.73%
साजा- 72.62%
बेलतरा- 59.08%
बिलासपुर- 56.28%
बिल्हा- 66.39%
कोटा- 65.69%
मस्तूरी- 59.50%
तखतपुर- 61.50%
धमतरी- 78.80%
कुरूद- 82.60%
सिहावा- 78.20%
अहिरवारा- 67.77%
भिलाई नगर- 63.54%
दुर्ग सिटी- 62.80%
दुर्ग ग्रामीण- 69%
पाटन- 75.54%
वैशाली नगर- 53%
बिन्द्रानवागढ़- 71.02%
राजिम- 71.23%
मरवाही- 71.20%
अकलतरा- 67.97%
जांजगीर-चांपा- 68.63%
पामगढ़- 60.20%
जशपुर- 70.47%
कुनकुरी- 72.66%
पत्थलगांव- 71.25%
कटघोरा- 71.63%
कोरबा- 65.83%
पाली-तानाखार- 79.35%
रामपुर- 70.34%
बैकुंठपुर- 73.56%
बसना- 70.30%
खल्लारी- 70.69%
महासमुंद- 68.16%
सरईपाली- 71.12%
भरतपुर- 67.94%
मनेन्द्रगढ़- 69.90%
लोरमी- 64.48%
मुंगेली- 65.89%
धरमजयगढ़- 72.36%
खरसिया- 81.43%
लैलुंगा- 76.42%
रायगढ़- 71.23%
अभनपुर- 60.13%
आरंग- 68.60%
धरसिंवा- 71.86%
रायपुर शहर उत्तर- 54.50%
रायपुर शहर दक्षिण- 52.11%
रायपुर शहर पश्चिम- 54.68%
रायपुर ग्रामीण- 53.80%
चंद्रपुर- 62.50%
जैजैपुर- 60.70%
सक्ती- 68.90%
बिलाईगढ़- 69.18%
सारंगढ़- 78.04%
भटगांव- 67.50%
प्रतापपुर- 63.46%
प्रेमनगर- 68.05%
अंबिकापुर- 65.05%
लुण्ड्रा- 70.50%
सीतापुर- 68.40%

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 18, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें