Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर वोट डाले जाएंगे और 15 नवंबर यानी आज चुनावी प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। ऐसे में प्रदेश में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बीच राहुल गांधी आज बेमेतरा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो, छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा सभी महिलाओं को 15000 रुपये दिए जाएंगे।
#WATCH बेमेतरा, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "राज्य सरकार द्वारा राज्य की सभी महिलाओं को हर साल 15,000 रुपए दिए जाएंगे।" pic.twitter.com/PhE6ukdr43
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
सारे वादे पूरे किए
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी वादा किया था, वे सारे वादे सरकार ने पूरे किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब हमने ओबीसी का मुद्दा उठाया तो पीएम मोदी कहते हैं कि देश में एक ही जाति है वो है गरीब। राहुल ने कहा कि केन्द्र में हमारी सरकार आने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की गारंटी आदाणी की गारंटी है गरीबों की नहीं है।
ओबीसी मुद्दे को लेकर बोला हमला
इस दौरान राहुल ने एक बार फिर ओबीसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ओबीसी के लिए कुछ नहीं करते हैं, वे अपने उद्योगपतियों के लिए सारा काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों का कर्जा माफ करते हैं, वे उद्योगपतियों का कर्जा माफ करते हैं।
केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा फ्री
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा फ्री कर दी गई हैं, केजी से लेकर पीजी तक सबको शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 500 रुपये का सिलेंडर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी की कोई गांरेटी नहीं है।
जो कहा है, करके दिखाया
राहुल ने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मजदूरों को कांग्रेस हर साल 10 हजार रुपये देती है। हमने जो कहा है वो करके दिखाया है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिकेजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी।