President Nana Patole Taunted On PM Modi: विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां एक-दूसरें पर लगातार निशाना साध रहे है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम ने छत्तीसगढ़ की जनता को 500 रुपये का सिलेंडर देने का वादा किया था। आप एक पीएम हैं, आपको पूरे देश में इस राशि में सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहिए। वह केवल एक राज्य में यह सुविधा क्यों दे रहे हैं, पीएम हमारे हीरे के बाजार को दूसरे राज्य में ले गए। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में ड्रग का कारोबार लगातार बढ़ रहा है।
महादेव एप्लीकेशन के नाम पर बदनाम करने की कोशिश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महादेव एप्लीकेशन के नाम पर भूपेश बघेल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जब छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने सवाल किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप में शामिल लोगों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया जाए, तो इस सरकार (भाजपा) ने उनपर कार्रवाई नहीं की और सीएम बघेल पर झूठा मामला डाल दिया। ये सरकार क्लीन चीट सरकार है। जो भी सरकार में शामिल हो रहे है उन सबको क्लीन चिट देने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:CM शिवराज चौहान ने I.N.D.I.A. गठबंधन को घमंडिया बताया, बोले- जो आपस में लड़ते, वो देश क्या चलाएंगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा
छत्तीसगढ़ में महादेव एप्लीकेशन का मामला चर्चा में है। कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कल को भूपेश बघेल बीजेपी में शामिल हो जाएंगे तो महादेव का हर, हर महादेव हो जाएगा। फिर उन्हे किसी केस में नही फंसाया जाएगा। लेकिन मुझे पता है भूपेश बघेल ऐसा कभी नही करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीएम बनूंगा, शरद पवार की वजह से मैं महाराष्ट्र का सीएम बना। चुनाव आयोग पार्टी का चुनाव चिन्ह किसी दूसरे को दे सकती है। लेकिन पार्टी का नाम किसी दूसरे को देने का अधिकार तो चुनाव आयोग को भी नही है।
(Xanax)