---विज्ञापन---

Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान आज, 232 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

Chhattisgarh Phase 1 Election 2023: मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 40,000 और राज्य पुलिस के 20,000 समेत करीब 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 7, 2023 06:39
Share :
Chhattisgarh election 2023, Chhattisgarh Phase-1 election, CG Phase-1 election, Chhattisgarh assembly election 2023, Chhattisgarh election polls 2023, Chhattisgarh polls, Chhattisgarh Legislative Assembly election 2023, Chhattisgarh Assembly polls, Chhattisgarh First Phase Election 2023

Chhattisgarh Phase 1 Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज यानी मंगलवार (7 नवंबर) को होगा। यहां पिछले दिनों पीएम मोदी ने महादेव ऐप घोटाले से कथित संबंध को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। पहले चरण में 232 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चुनावी अभियान के लिए मौजूदा सीएम भूपेश बघेल को चुना है। वहीं भाजपा मतदाताओं को रिझाने के लिए पीएम मोदी की लोकप्रियता और केंद्रीय योजनाओं के प्रभाव पर भरोसा कर रही है। पिछले चुनाव में भाजपा 18 सीटों पर ही सीमित रह गई थी, जबकि कांग्रेस ने 15 वर्षों तक विपक्षी दल के रूप में काम करने के बाद 68 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाई थी।

इन सीटों पर मतदान

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और कोंटा शामिल हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा। मतदान के लिए 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं, जिन्हें संवेदनशील बस्तर क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। यहां 12 विधानसभा क्षेत्र हैं। पुलिस के अनुसार 600 से ज्यादा मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के इलाकों में आते हैं, जहां मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।

तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा

अधिकारियों के अनुसार बस्तर संभाग में मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 40,000 और राज्य पुलिस के 20,000 समेत करीब 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा तंत्र में विशिष्ट नक्सल विरोधी कोबरा इकाई के सदस्य और महिला कमांडो भी शामिल हैं। बस्तर संभाग के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को निकटतम पुलिस स्टेशन और सुरक्षा शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मी नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर भी तैनात करेंगे। डॉग स्क्वॉड और एक बम निरोधक टीम को अतिरिक्त रूप से शामिल किया जाएगा। वहीं बस्तर इलाके की 12 सीटें संवेदनशील श्रेणी में आती हैं। लिहाजा यहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा जबकि शेष तीन सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने की अनुमति होगी। अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीटें ऐसी हैं जहां सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकी बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इस दौरान तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे सीमावर्ती राज्यों के विशेष बल भी अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

149 मतदान केंद्र बदले गए

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बीजापुर, नारायणपुर, अंतागढ़, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को पास पुलिस स्टेशन और सुरक्षा शिविर में शिफ्ट किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों के दौरान क्षेत्र में 196 और 330 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया जा रहा है।

इस बार 126 से ज्यादा स्थानों पर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एक बयान में कहा गया है कि इनमें से मिनपा, गलगाम, सिलगेर और चंदामेटा जैसे 40 मतदान केंद्रों को सुरक्षा स्थिति सामान्य होने के बाद उनके मूल गांवों में फिर से स्थापित किया गया था। बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में कम से कम पांच मतदान केंद्र महिला कमांडो की सुरक्षा में रहेंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Nov 07, 2023 06:00 AM
संबंधित खबरें