Chief Electoral Officer Press Conference: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान किए जाएंगे। इस बीच मतदान से एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को साझा किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रेस वार्ता :
---विज्ञापन---मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़https://t.co/ebAHbaIeHv#ChunaiTihar@ECISVEEP @SpokespersonECI
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 16, 2023
---विज्ञापन---
958 उम्मीदवार मैदान में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में मतदान के लिए 70 विधानसभा सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं, इसमें एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी शामिल है। इस दौरान 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दलों को रवाना किया जा चुका है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने की वजह से डबल EVM मशीन की व्यवस्था की गई है। इन मतदाताओं में 2,160 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 वर्ष से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान कल, दांव पर 15 दिग्गज नेताओं की किस्मत
सभी विधानसभाओं में पिंक मतदान केंद्र बनाया गए
इस दौरान उन्होंने बताया कि 9 मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। वहीं, इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस दौरान मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 10-10 पिंक मतदान केंद्र बनाया गए हैं, जिसकी पूरी कमान महिलाओं के हाथ में होगी।
बनाए गए दिव्यांग मतदान केंद्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 71 दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाया गए हैं, जिस पर मोर्चा दिव्यांग ही संभालेंगे। उन्होंने आगे बताया कि दूसरे चरण के मतदान को सफल बनाने के लिए 90 हजार 272 मतदान कर्मियों को वोटिंग के लिए तैनात किया गया है।