CG News: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पुलिस की मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया। आईजी आरिफ शेख ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मारे गए नक्सली की शिनाख्त नंदलाल के रूप में हुई है। जवानों ने मौके से 3 नॉट 3 बंदूक और अन्य सामान बरामद किए हैं। नक्सली उदंती एलओएस का डिप्टी कमांडर था।
Chhattisgarh | One Naxalite was killed in an encounter that broke out around 9:20 am today in the forest area between villages Korlaguda and Bhatapani, under Jugar police station in Gariyaband district. Troops of 207 CoBRA and E/30 are out in the area. More details awaited please…
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 2, 2023
12-15 नक्सलियों के होने की मिली थी सूचना
आईजी आरिफ शेख ने बताया कि सुरक्षा बलों को गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझर नागेश के जंगल में नक्सली होने की सूचना मिली थी। बताया गया कि इंदागांवव एरिया कमेटी के 12-15 नक्सली मौजूद हैं। इस पर सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 207 और जिला पुलिस बल की टीम को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया।
जवाबी कार्रवाई में मारा गया नक्सली
पुलिस टीम को देखकर सुबह करीब 9:20 बजे नक्सलियों ने फायरिंग की। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया। जब गोलीबारी शांत हुई तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक नक्सली ढेर मिला। बाकी उसके साथ फरार हो गए थे। मारे गए नक्सली पर पांच लाख का इनाम था।
यह भी पढ़ें: Modi surname Defamation Case: गुजरात HC ने राहुल गांधी को राहत देने से किया इंकार, छुट्टियों के बाद आएगा फैसला