रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। अपनी तैयारियों को लेकर बीजेपी दंतेवाड़ा जिले से 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी। बीजेपी की इस यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही बीजेपी नेता बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर चुनावी शंखनाद भी करेंगे।
दंतेवाड़ा में होने वाले इस कार्यक्रम की कमान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को सौंपी गई है। वे कार्यक्रम के संयोजक हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेता जुट हुए हैं। परिवर्तन यात्रा को लेकर कई तरह की रणनीतियां भी बनाई गई हैं। इस कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे।
प्रथम चरण की यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक निकलेगी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर में प्रेसवार्ता लेकर जानकारी दी थी कि, प्रथम चरण की यह यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक निकलेगी। करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे।
यह भी पढ़ें-पशुधन को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से राज्य में बढ़ा दूध उत्पादन; सीएम बघेल
16 सितंबर को होगी द्वतीय चरण की शुरुआत
बीजेपी की इस परिवर्तन यात्रा के द्वतीय चरण की शुरुआत 16 सितंबर को जशपुर से होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। दूसरे चरण की यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दूसरी परिवर्तन यात्रा 12 दिनों में 1261 किमी का सफर तय करेगी। 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। दूसरे चरण में 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे।
पीएम मोदी समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि, इन दोनों यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा। पीएम नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों यात्रा करीब 2989 किमी की होगी। अलग-अलग जगहों पर भाजपा के राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर के नेता भी इसमें शामिल होंगे।