Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और एक्टर राजेश अवस्थी का निधन हो गया। उन्होंने 42 साल की उम्र में रायपुर में आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनके निधन से राज्य में भाजपाइयों और फिल्म जगत में शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी ने रायपुर में रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली। उनकी उम्र महज 42 साल थी। राजधानी के मालवाड़ी श्मशाम घाट में आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल का दौरा पड़ने से अचानक से उनकी मौत हो गई। वे छालीवुड के प्रसिद्ध एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे।
यह भी पढ़ें : CG: बलरामपुर जिले के इस गांव को 77 साल बाद मिला पीने का साफ पानी, ग्रामीणों ने जताया आभार
राजेश अवस्थी के निधन से बीजेपी को क्षति
राजेश अवस्थी के निधन से छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के साथ बीजेपी को बड़ी क्षति पहुंची। उन्होंने कम उम्र में बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी निभाई। बीजेपी ने राजेश अवस्थी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी। साथ ही वे फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम की अगुवाई की थी।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
छालीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके हैं राजेश अवस्थी
छालीवुड में राजेश अवस्थी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। राजेश अवस्थी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में मायारु बाबू, मया 2, माया दे दे माया ले ले, परशुराम, टूरा चायवाला, किरिया जैसी कई फिल्मों और एल्बम में अपना किरदार निभाया था। उनकी एक वेब सीरीज भी आई थी, जिसका नाम अनारकी है, जिसमें बॉलीवुड के एक्टरों के साथ राजेश अवस्थी भी अहम किरदार निभाए थे। उन्होंने एंथॉलॉजी फिल्म लंतरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।