बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने इन्टरस्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है जो मोबाईल चोरी कर दूसरे राज्यों में बिक्री कर खपाते थे। इस अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में उपयोग तीन मोबाइल के अलावा दीगर जिलों के चोरी के अन्य 22 नग मोबाइल फोन दो आरोपियों से बरामद किये हैं। आरोपियों ने मोबाइल फोन से 3 लाख 85 हजार रुपए के विभिन्न ट्रांजेक्शन किए हैं।
खातों से उड़ाए पैसे
सरकण्डा के रहने वाले मुकेश दुबे ने बीते 09 नवम्बर को थाना सिविल लाईन आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कि दिनांक 24 अक्टूबर की दोपहर करीबन 01.45 बजे वह बृहस्पति बाजार आये थे। सब्जी लेने के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसमें उनके चोरी गये मोबाईल फोन में संचालित फोन पे एप का उपयोग कर भारतीय स्टेट बैंक के खाते से कुल 3 लाख 85 हजार 951 रुपये को तथा उनके UPI ID नम्बरों पर संचालित बैंक खातों में आरोपी के द्वारा पैसा ट्रान्सफर कर लिया था।
इस तरह हुआ खुलासा
पुलिस ने झारखंड के भोला कुमार उर्फ टाइगर नोनिया और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी चोरी के मोबाइल के लॉक खोलकर मोबाइलों के पमेन्ट एप के लॉक को खोलकर उसमें संचालित UPI, ID का उपयोग कर बैंक खातों के रकम स्वयं उपयोग कर एवं दूसरे से बैंक खातों में पैसा ट्रान्सफर कर मोबाईल को लेजाकर झारखण्ड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल में बिक्री करते थे।