Bijapur Encounter Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ मामले में एक वांटेड महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीजापुर मुठभड़े 2021 में हुई थी जिसमें 22 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे जबकि 30 से अधिक पुलिसकर्मियों को चोट लगी थी।
गिरफ्तार की गई महिला नक्सली की पहचान मड़काम उनगी उर्फ कमला के रूप में हुई है। मड़काम उनगी को रविवार को एनआईए ने गिरफ्तार किया। आरोप है कि बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) की ओर से पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों के जवानों पर हमला (Bijapur Encounter Case) किया गया था। हमले में मड़काम उनगी भी शामिल थी।
और पढ़िए –पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अब कृषि एवं घरेलू पीने वाले पानी की आपूर्ति पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
जून 2021 में पुलिस ने और फिर NIA ने दर्ज किया था मामला
मामला शुरू में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस ने जून 2021 में दर्ज किया गया था और फिर बाद में 5 जून, 2021 को NIA की ओर से मामला दर्ज किया गया। जांच पड़ताल के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उन्हें एक इनपुट मिला था कि वांटेड महिला नक्सली बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में छिपी हुई है।
और पढ़िए –Ajmer Sharif Dargah: अजमेर दरगाह में विवादित नारेबाजी के बाद खादिम और जायरीन आपस में भिड़े, जानें…
आतंकवाद रोधी एजेंसी ने कहा, “तत्काल, रायपुर से एक NIA टीम को जुटाया गया और ऑपरेशन पर तैनात किया गया, जिसमें वांटेड महिला माओवादी को पकड़ा गया।” पकड़ी गई महिला नक्सली को रविवार को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें