Bhupesh Baghel On ED Raid: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से और अडाणी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक समेत मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। उन्होंने कहा कि चार दिनों बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते।
"BJP is frustrated with Bharat Jodo Yatra's success & truth of Adani being exposed. This raid is an attempt to divert attention. After 4 days there's Congress convention in Raipur. Our spirits can't be broken by stopping our people engaged in preparations," tweets Chhattisgarh CM https://t.co/20hCBTIVxH pic.twitter.com/9AngMNab1Q
— ANI (@ANI) February 20, 2023
---विज्ञापन---
छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर ईडी की छापेमारी
कोयला लेवी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर तलाशी शुरू की। जिन परिसरों पर छापेमारी की जा रही है उनमें से कुछ कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों से जुड़े हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सभी छापेमारी स्थल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विधायकों और पदाधिकारियों के हैं। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर छात्र प्रेस मीट बुलाई है।
सूत्रों ने कहा कि तलाशी में राम गोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी विज्ञापन सनी अग्रवाल नाम के विभिन्न कांग्रेस नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं।
Chhattisgarh | Enforcement Directorate conducts searches at more than a dozen locations in the state in a mining case. The places being searched include residential & office premises of various Congress leaders
Visuals from the residence of Congress MLA Devendra Yadav in Raipur pic.twitter.com/mgOTiLFQJL
— ANI (@ANI) February 20, 2023
क्या है छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला
ईडी के सूत्रों ने कहा, सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक कार्टेल की ओर से राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये प्रति टन की अवैध उगाही की जा रही थी। उन्होंने 2021 में औसतन 500 करोड़ रुपये एकत्र किए थे।
The Enforcement Directorate today conducted searches at more than a dozen locations in Chhattishgarh in a mining case. The places searched include residential and office premises of various Congress leaders. pic.twitter.com/ywnDB5n0aS
— ANI (@ANI) February 20, 2023
ईडी ने अक्टूबर 2022 में छत्तीसगढ़ के शीर्ष नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर छापेमारी कर 4 करोड़ रुपये नकद, करोड़ों रुपये का कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।
इस मामले में अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, विश्नोई, कोयला व्यापारी और कथित “घोटाले के मुख्य सरगना” सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और एक अन्य कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है