Chhattisgarh Govt Built Bastar Tourism Corridor: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी के तहत बीते दिन चित्रकोट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर में पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने पर बात की। साथ ही क्षेत्र में टूरिज्म कॉरिडोर बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा बस्तर अंचल में टूरिज्म के लिए चुने गए स्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति तैयार की गई है। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने सोलर सॉल्युशन और मनो बस्तर एप लॉन्च किया। साथ ही सोलर एनर्जी से चलने वाले पॉवर बैंक का शुभारंभ किया।
बस्तर संभाग के विकास को और गति देने हेतु आज चित्रकोट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक ली। बैठक में मंत्रीगणों, प्राधिकरण के सम्मानित सदस्यों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बस्तर अंचल के पर्यटन के लिए चिन्हित स्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति तैयार की गई।… pic.twitter.com/5CSX8FZQFu
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 18, 2024
बस्तर और सरगुजा पर स्पेशल फोकस
इस बैठक में बस्तर में NMDC द्वारा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा राज्य के धूड़मारास गांव के सिलेक्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इससे बस्तर को नई पहचान मिली है। बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार का बस्तर और सरगुजा के विकास पर स्पेशल फोकस है। आंचल के इन क्षेत्रों के विकास में आदिवासी विकास प्राधिकरणों का बहुत खास योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। इसलिए प्रदेश के लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जनजातीय समुदायों के विकास के लिए चलाई जा रही सभी योजना का लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के निषाद समाज की तारीफ; जानिए कार्यक्रम में क्या बोले CM विष्णुदेव साय
सेंट्रल इंस्ट्रुमेंटल लैबोरेटरी की स्थापना
वहीं बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इन क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार यहां नर्सिंग कॉलेज, ऑर्गेनिक, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नैचुरल फॉर्मिंग शुरू किया जाएगा। इसके लिए पोटा केबिन को स्थायी बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि बस्तर को टूरिज्म के सेक्टर में विश्व पटल पर स्थापित करने पर भी जोर दिया गया है। इस दौरान विधायक किरणदेव सिंह ने कहा कि शोधार्थी छात्रों को सुविधाएं देने सेंट्रल इंस्ट्रुमेंटल लैबोरेटरी की स्थापना की जाएगीं। उन्होंने कहा कि बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस्तर में नई खेल अकादमी की स्थापना की पहल की जाएगी।