Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Meets Ajinkya Rahane: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर आजिंक्य रहाणे से मुलाक़ात की। इस बीच उन्होंने रहाणे को बेल मेटल से बनी मूर्ति और शॉल देकर क्रिकेटर का अभिनंदन किया। वहीं रहाणे ने सीएम को मुंबई रणजी टीम की टी-शर्ट और अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला सम्मानपूर्वक भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज शाम भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर श्री आजिंक्य रहाणे ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री रहाणे को बेल मेटल से निर्मित मूर्ति और शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। श्री रहाणे ने मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक मुंबई रणजी टीम का… pic.twitter.com/0uXKjDUA4Q
---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 9, 2024
मुख्यमंत्री ने शेयर किया किस्सा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने रहाणे के साथ अपने बचपन का किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट में अच्छी संभावना बन रही है। राज्य में भी क्रिकेट को लेकर युवाओं में उत्साह है। रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान होने से युवाओं में क्रिकेट को लेकर ज्यादा रुचि उभरी है।
भारतीय क्रिकेटर @ajinkyarahane88 जी से निवास स्थान 'पहुना' में मुलाकात हुई।
अजिंक्य ने अपने क्रिकेट कैरियर के शानदार लम्हों को शेयर किया। विशेष रूप से ‘गाबा टेस्ट’ में भारत की ऐतिहासिक विजय के सुखद पलों को याद किया। pic.twitter.com/nGGHXJUF4F
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) February 9, 2024
बचपन में क्रिकेट खेला करते थे मुख्यमंत्री
जब रहाणे ने उनसे उनकी क्रिकेट में रुचि के बारे में पूछा तो साय ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि उनकी क्रिकेट में इतनी रुचि थी कि गांव में ये खेल खेलने के लिए लकड़ी से खुद बल्ला तैयार करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि वहां हॉकी खेली जाती है।
रहाणे ने की सरकार के कार्यों की सराहना
आजिंक्य रहाणे ने सीएम साय को कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 के तहत मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला चल रहा है और वह मुंबई रणजी टीम के कप्तान हैं। उन्होंने ये भी कहा कि नवा रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम बेहद अच्छा है। यहां पर सभी जरूरी सुविधाएं हैं। छत्तीसगढ़ में भी अब नए खिलाड़ी भी उभर रहे हैं।