Accused Was Hiding in Drain in Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी फरार हो गया और नाले में छिप गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को नाले से फिर दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस आरोपी को नाले में गिरफ्तार करती दिख रही है। यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
अम्बिकापुर ब्रेकिंग
---विज्ञापन---नाली में छुपा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
NDPS केश का था आरोपी ,मुलाहजा ले जाते वक्त चकमा देकर हुआ था फ़र्रार
---विज्ञापन---बनारस रोड़ स्थित नाली में छुपा था आरोपी
गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/WzH8HoXZZW
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 30, 2024
नाले से गिरफ्तार हुआ आरोपी
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को नशीले पदार्थों के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों तस्करों को पुलिस रविवार को टेस्ट कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान एक आरोपी पुलिस की जीप से कूदकर भाग गया। इलाके में कुछ दूर भागने के बाद आरोपी वहीं एक नाले में छिप गया। आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर काफी देर तक नाले में छिप रहा। लेकिन इसी बीच आरोपी को खोजते हुए पुलिस वहां पहुंच गई और उसे नाले के भीतर से बाहर निकाल कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के अनर्गल बयान पर बिफरे CM साय, बोले- आदिवासी समाज का अपमान न करें
आरोपी की पहचान
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान रोहित दोहरे उर्फ सूरज (23) के रूप में हुई है, जो गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नालापारा के रहने वाला है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान भट्ठापारा निवासी रोहित मालाकार (20) के रूप में हुई है। इन दोनों को गांधीनगर पुलिस ने 29 जून को 100 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था।