DRG दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF CRPF और CoBRA टीमों के जॉइंट ऑपरेशन में बीजापुर-दंतेवाड़ा इंटर-डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर वेस्ट बस्तर डिवीजन एरिया में 12 नक्सली मारे गए. ड्यूटी के दौरान 2 जवान शहीद और 1 जवान घायल हैं. इसकी जानकारी IG बस्तर पी सुंदरराज ने दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. ड्यूटी के दौरान 3 जवान शहीद हुए हैं और 2 जवान घायल हैं. जिनका इलाज जारी है.
नक्सल एनकाउंटर पर, IG बस्तर रेंज पी सुंदरराज ने कहा, ‘बस्तर में एंटी-नक्सल ऑपरेशन एक्टिव रूप से चल रहे हैं. 3 दिसंबर को, बीजापुर और दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाकों में, खास इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, DRG बीजापुर, STF CoBRA और CRPF ने एक ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई… शाम करीब 5-5:30 बजे, 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इसके अलावा, SLR, INSAS राइफल, .303 हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया. इस ऑपरेशन के दौरान, हमने बीजापुर DRG के अपने तीन बहादुर जवानों को खो दिया. दो और जो घायल हुए थे, उन्हें तुरंत निकाल लिया गया और वे अब सुरक्षित हैं. आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है, और सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद आगे के अपडेट शेयर किए जाएंगे.’
छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय शर्मा ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम बीजापुर, दंतेवाड़ा इलाके में DRF और CoBRA के जवानों ने आज सुबह से एक ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें 7 नक्सली मारे गए हैं और हमारे दो जवान भी शहीद हुए हैं. मैं हमारे जवानों की बहादुरी और बहादुरी को श्रद्धांजलि देता हूं. सरकार की तरफ से हम एक बार फिर यह संकल्प लेते हैं कि इस हथियारबंद नक्सलवाद को तय समय में खत्म कर दिया जाएगा.’










