---विज्ञापन---

प्रदेश

Chhattisgarh: दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कुदी मां, तीनों की हुई मौत

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दरअसल दीपका थाना क्षेत्र में देर रात एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कुद गई जिससे उन तीनों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने तीनों के शव को देखा तो […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Sep 16, 2022 16:09
कुएं में कुदी महिला
कुएं में कुदी महिला

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दरअसल दीपका थाना क्षेत्र में देर रात एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कुद गई जिससे उन तीनों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने तीनों के शव को देखा तो हर तरफ हड़कंप मच गया।

वहीं दीपका पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है, तीनों मृतकों के शव कुएं से निकालने के साथ पंचनामा की औपचारिकता पूरी कर दी गई है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---विज्ञापन---

घर पर सो रहा था पति, तभी पत्नी बच्चों को लेकर निकली

परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने बताया कि सोम नाथ की पत्नी गिरजा बाई गुरुवार को रात दो बजे के बाद 6 महीने की बेटी सानिया और 2 वर्ष के बेटे सिद्धांत के साथ घर से निकली और पड़ोस में स्थित कुएं में बच्चों के साथ कूद गई। तब उसका पति घर में सो रहा था। सुबह जैसे ही ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो उन्हें पहले महिला का शव तैरता हुआ नज़र आया जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

महिला की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

शव को देखते ही लोगों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस की मौजूदगी में कांटा फेंका गया तो एक-एक कर तीनों शव नजर आ गए। शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजन के हवाले से दीपिका पुलिस ने इस घटना को लेकर जो जानकारी दी है उसमें कहा गया है कि कुछ समय से महिला गिरजा बाई उइके की मानसिक स्थिति खराब थी।

---विज्ञापन---

दीपका पुलिस ने बताया कि मृतका मायके में ही रहती थी। उसके पति तथा मायके वालों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए 174 सीआरपीसी के तहत पुलिस ने मर्ग कायम किया है। डॉक्टर के द्वारा किए जाने वाले परीक्षण के आधार पर इस बारे में राय निश्चित की जा सकेगी की महिला अपने बच्चों के साथ खुद कुएं में कूदी थी या फिर उसके साथ कोई अप्रत्याशित हादसा हुआ।

First published on: Sep 16, 2022 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.