---विज्ञापन---

प्रदेश

Chhattisgarh: बेटी को बचाने के लिए मां ने लगाई कुएं में छलांग, दोनों की मौके पर मौत

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि बेटी को बचाने के चक्कर में मां ने कुएं में छलांग लगा दी थी, लेकिन मां-बेटी दोनों ही काल के […]

Author Published By : Yashodhan Sharma Updated: Sep 3, 2022 16:38
Chhattisgarh
Chhattisgarh

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि बेटी को बचाने के चक्कर में मां ने कुएं में छलांग लगा दी थी, लेकिन मां-बेटी दोनों ही काल के गाल में समा गईं।

बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र के जनुआ ग्राम (Mother daughter death in Janua village) का है। खेलते-खेलते दोनों बहनों में से एक बहन कुएं में गिर गई। इस बात की जानकारी मां को लगी तो आनन फानन में उन्होंने कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन मां अपनी बेटी को नहीं बचा पाई। बेटी को बचाने के दौरान खुद की भी जान गवां बैठी।

---विज्ञापन---

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम जनुआ में रहने वाली पिंकी उम्र 24 वर्ष की दो बच्चियां पास ही बने डबरी के पास में खेल रही थीं। इसी दौरान प्रिया उम्र 4 वर्ष फिसल कर पानी से भरे डबरी में जाकर गिर गई।

बच्ची को डबरी में गिरता देख मां पिंकी ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी, जिसके कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह जनकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची। दोनों का शव डबरी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 03, 2022 04:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.