---विज्ञापन---

Chhattisgarh: लकड़ी बीनने गई महिला पर भालू ने किया हमला, उपचार के दौरान मौत

सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक महिला भालू के हमले का शिकार हो गई। पूरा मामला जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समुद्री का है जहां महिला की भालू के हमले से मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतका लकड़ी बीनने के लिए गांव के नजदीक जंगल में गई थी। इस […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Jul 30, 2022 14:53
Share :
Chhattisgarh
Bear attack

सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक महिला भालू के हमले का शिकार हो गई। पूरा मामला जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समुद्री का है जहां महिला की भालू के हमले से मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतका लकड़ी बीनने के लिए गांव के नजदीक जंगल में गई थी। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

जानकारी के अनुसार, लगभग 50 साल की महिला सुबह लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गई थी, जहां भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया. भालू ने महिला के सिर के अलावा हाथ-पैर नोच डाला। महिला की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले गया, जहां पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

मामले में जानकारी देते हुए एसडीओ अशोक तिवारी ने बताया कि तत्कालिक सहायता राशि के रूप में पीड़ित महिला के परिवार को 25000 रुपए प्रदान किया गया है। इसके साथ प्रकरण बना दिया गया है, जिससे महिला के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जा सके।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Jul 30, 2022 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें